Bihar : JDU का नया Poster War, Tejaswi Yadav पर कसा तंज| वनइंडिया हिंदी

2020-02-23 270

Tejashwi Yadav, former deputy chief minister of Bihar and RJD leader is leaving on berojgari Hatao Yatra from Sunday. In the next few days, Tejashwi Yadav will travel in the entire state riding in a hi-tech bus and raise the issue of unemployment. Just before this visit, RJD and Lalu family have been taunted through the poster.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रविवार से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. अगले कुछ दिनों में तेजस्वी यादव एक हाईटेक बस में सवार होकर पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएंगे. इस यात्रा से ठीक पहले पोस्टर के जरिए आरजेडी और लालू फैमिली पर तंज कसा गया है।

#Biharassemblyelection2020 #TejashwiYadav #PosterWar